फिल्म पति, पत्नी और वो' का गाना 'अंखियों से गोली मारे' आपको निराश करता है
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 21, 2019 13:52 IST2019-11-21T09:47:13+5:302019-11-21T13:52:41+5:30
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो' का मोस्ट अवेटेड गाना 'अंखियों से गोली मारे' रिलीज हो गया है. 1998 में गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया यह पॉपुलर गानें के recreated version को मीका और तुलसी कुमार ने गाया है. इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है वो वही लिरिक्स सब्बीर अहमद ने लिखे हैं.

















