googleNewsNext

वीडियोः ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस हुई Toyota की Yaris सेडान, देखिए First Look

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 7, 2018 18:15 IST2018-02-07T17:37:08+5:302018-02-07T18:15:09+5:30

टोयोटा ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी बहुप्रतिक्षीत प्रीमियम सेडान यारिस पेश की, य�..

टोयोटा ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी बहुप्रतिक्षीत प्रीमियम सेडान यारिस पेश की, यारिस सेडान इस वक्त एशियाई बाजारों में उपलब्ध है। भारत में आने के बाद यारिस इटियोस की जगह लेगी। टोयोटा की इस मिड-साइज सेडान में ज्यादा ग्राउंड कवर दिया गया है, इसका एक्स शोरुम दाम 8.5 से 11 लाख रुपये तक होगा। टोयोटा की यारिस को इस श्रेणी में होंडा सीटी, हुंडे वरना, मारुति-सुजुकी सियाज से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

टॅग्स :ऑटो एक्सपो 2018 दिल्लीटोएटाAuto Expo 2018Toyota