लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: पटेल ने 4 सीट की मांग की!, सुभासपा और निषाद पार्टी भी भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, जानें 80 सीट पर क्या है समीकरण

By राजेंद्र कुमार | Published: July 13, 2023 5:49 PM

Lok Sabha Elections 2024: ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ आना करीब-करीब तय हो गया है.

Open in App
ठळक मुद्देओमप्रकाश राजभर ने पूर्वाचल की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. यूपी में एनडीए के दो प्रमुख घटक अपना दल (एस) और निषाद पार्टी हैं.यूपी की योगी सरकार में शामिल निषाद पार्टी के सिंबल पर जीते कुल छह विधायक हैं.

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा करने के लिए एनडीए के घटक दलों ने भी उत्तर प्रदेश में अपनी कवायद शुरू कर दी है. यूपी में एनडीए के दो प्रमुख घटक अपना दल (एस) और निषाद पार्टी हैं.

इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ आना करीब -करीब तय हो गया है. ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वाचल की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

ऐसे में अब भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी अपने कोटे ही सीटें तय करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. ताकि इन दोनों ही दलों को सुभासपा से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिले सके.

यूपी की योगी सरकार में शामिल निषाद पार्टी के सिंबल पर जीते कुल छह विधायक हैं. जबकि एनडीए में दोबारा शामिल होने को तैयार ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा के छह विधायक हैं. वही अपना दल (एस) के दो सांसद और 13 विधायक हैं.  भाजपा के सीनियर नेताओं के अनुसार, अपना दल (एस) आगामी लोकसभा चुनाव में चार सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है.

बीते लोकसभा के चुनाव में पार्टी को मिर्जापुर और सोनभद्र सीट मिली थी. इस दोनों ही सीटों पर पार्टी को जीत हासिल हुई थी. जबकि वर्ष 2014 के लोसभा चुनाव में अपना दल (एस) ने मिर्जापुर और प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और यह दोनों सीटों पर पार्टी को जीत हासिल हुई थी.

तब मिर्जापुर से खुद पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ी थीं और जीतने पर इन्हें केंद्र में राज्यमंत्री बनाया गया था. उस समय अपना दल टूटा नहीं था और तब अपना दल के पास सिर्फ एक विधायक था. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के पहले अपना दल टूट गया. तब भाजपा के साथ सरकार में शामिल अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) का गठन कर भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था.

उस चुनाव में भाजपा ने अपने इस सहयोगी दल को चुनाव लड़ने के लिए 11 सीटें दी थी और 9 सीटों पर अपना दल (एस) के उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इसके बाद बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपना दल (एस) को मिर्जापुर और सोनभद्र सीट चुनाव लड़ने के लिए दी.

अपना दल (एस) की प्रतापगढ़ की सीट पर भाजपा ने अपना उम्मदीवार खड़ा किया था. इन तीनों ही सीटों पर अपना दल (एस) और भाजपा के प्रत्याशी जीते थे. बीते दो लोकसभा चुनाव में मिली जीत के आधार पर अपना दल (एस) के नेताओं ने इस बार पार्टी मिर्जापुर के साथ ही प्रतापगढ़ और बस्ती सीट पर दावेदारी करने का मन बनाया है.

वहीं, सोनभद्र के स्थान पर पार्टी नेता अब बुंदेलखंड की एक सीट पर लेना चाहते हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस महीने 18 जुलाई को दिल्ली में होने एनडीए की बैठक में अन्य सहयोगी दलों की हिस्सेदारी किस फार्मूले पर तय होती है, यह देखने के बार यूपी में चार सीटों पर चुनाव लड़ने का अपना दावा पार्टी भाजपा नेताओं से सामने रखेगी.

अपना दल (एस) के नेताओं का कहना है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से ही यूपी में वह एनडीए के साथ है. मौजूदा समय में इसके दो सांसद और 13 विधायक हैं. इसलिए अपना दल (एस) यूपी में भाजपा का सबसे बड़ा सहयोगी दल है.  इस लिहाज से आगामी लोकसभा चुनाव में अपना दल (एस) को निषाद पार्टी और सुभासपा से अधिक सीटें मिलने चाहिए.

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशBJPअमित शाहलोकसभा चुनाव 2024Lok Sabha Election 2024
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

भारतAmit Shah On Arvind Kejriwal: 'उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, वे 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

भारतLok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के पास नहीं है अपनी कार

भारतBihar Politics News: क्या फिर से पलटी मारेंगे सीएम नीतीश!, आखिर पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम क्यों किया रद्द, उठ रहे सवाल

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेश"हमारे परमाणु बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं?", CM योगी आदित्यनाथ का मणिशंकर अय्यर पर पलटवार

उत्तर प्रदेशपूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी, लेकिन सजा पर रोक से किया इनकार

उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के ​विकास को लगेंगे पंख, लखनऊ और विस्तार देगा मिग्सन लखनऊ सेंट्रल

उत्तर प्रदेशUP Board Result 2024: सीतापुर की प्राची निगम ने किया टॉप, 12वीं और 10वीं में इतने फीसदी छात्र हुए पास

उत्तर प्रदेशLok Sabha Election 2024: डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश-शिवपाल समेत पार्टी के ये नेता रहे मौजूद