लाइव न्यूज़ :

Honor V30 और Honor V30 Pro हुआ लॉन्च, 40मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 27, 2019 1:11 PM

हॉनर वी30 सीरीज के दोनों ही फोन तीन रियर कैमरे और 40 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आते हैं। हॉनर वी30 सीरीज के दोनों फोन Honor V30 और Honor V30 Pro ड्यूल सेल्फी कैमरे और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देHonor V30 में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हैHonor V30 और Honor V30 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है

चीनी कंपनी हॉनर ने अपनी नई V30 सीरीज के स्मार्टफोन होम कंट्री में लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज के तहत दो डिवाइस View 30 और View30 Pro लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही फोन्स में हुआवे (Huawei) का लेटेस्ट Kirin 990 चिपसेट ड्यूल मोड 5G सपोर्ट के साथ दिया गया है।

हॉनर वी30 सीरीज के दोनों ही फोन तीन रियर कैमरे और 40 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आते हैं। हॉनर वी30 सीरीज के दोनों फोन Honor V30 और Honor V30 Pro ड्यूल सेल्फी कैमरे और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। 

Honor V30, Honor V30 Pro कीमत

GSMArenak के मुताबिक हॉनर वी30 की कीमत 3,299 चीनी युआन जो कि भारतीय रुपयो में 33,000 रुपये से शुरु होगी। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,699 चीनी युआन जो कि भारतीय रुपयों में 37,000 रुपये होगी।

वहीं, हॉनर वी30 प्रो के कीमत की अगर बात करें तो उसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,899 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) से शुरू होगी। जबकि इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,199 रुपये जो कि भारतीय रुपये में 42,000 रुपये है।

Honor V30, Honor V30 Pro के स्पेसिफिकेशन

हॉनर वी30 और प्रो वेरिएंट के कई स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। डिज़ाइन में भी कम ही अंतर है। दोनों ही फोन एक समान कलर वेरिएंट में मिलेंगे। इनमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक जैसा कैमरा मॉड्यूल है। ड्यूल-सिम (नैनो) हॉनर वी30 और हॉनर वी30 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.0.1 पर चलेंगे।

हॉनर वी30 और इसके प्रो वेरिएंट में 6.57 इंच के फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) के डिस्प्ले हैं। फोन 91.46 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो वाले हैं और पिक्सल डेनसिटी 400 पीपीआई है। दोनों ही फोन में किरिन 990 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। दोनों ही फोन तीन रियर कैमरे और दो सेल्फी कैमरे से लैस हैं। इनमें सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच डिज़ाइन है।

Honor V30 में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा एफ/ 2.4 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर है। हॉनर वी30 प्रो के पहले दो सेंसर हॉनर वी30 वाले ही हैं, लेकिन इसमें एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। दोनों ही फोन एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर्स के साथ 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस हैं।

Honor V30 और Honor V30 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई  ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, ग्लोनास, बाइदू, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, पॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इन फोन का हिस्सा हैं। .

हॉनर वी30 की बैटरी 4,200 एमएएच की है। हॉनर वी30 प्रो की बैटरी 4,100 एमएएच की है। दोनों ही फोन 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। लेकिन हॉनर वी30 प्रो में 27 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट है।

टॅग्स :हॉनरहुआवेस्मार्टफोनमोबाइल5जी नेटवर्क
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटT20 World Cup 2024: अब फ्री में मोबाइल पर देख पाएंगे वर्ल्ड कप 2024, ये ओटीटी प्लेटफॉर्म दे रहा सुविधा; डिटेल्स इनसाइड

कारोबारTrai Spectrum Band: 37-37.5, 37.5-40 और 42.5-43.5 गीगाहर्ट्ज की नीलामी, ट्राई ने तीन नए स्पेक्ट्रम बैंड पर परामर्श पत्र जारी किया, मांगे सुझाव

टेकमेनिया5G in India: मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक, कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत, जानें आंकड़े

कारोबारSim Card New Rules: सिम कार्ड 1 जुलाई से ग्राहकों के लिए पोर्ट कराना होगा मुश्किल, TRAI के नए दिशानिर्देश जारी, यहां पढ़ें पूरी खबर

भारतमोबाइल के कारण होने वाले हादसों पर लगानी होगी रोक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाBSNL to launch 4G services: लो जी हो जाएं तैयार!, स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी सेवाएं अगस्त में होगी लॉन्च, बीएसएनएल ने कसी कमर, जानें क्या होगा असर

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत

टेकमेनियाभारत में WhatsApp ने बनाया 'अकाउंट बैन' करने में नया रिकॉर्ड, 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 76 लाख से ज्यादा अकाउंट हो चुके हैं प्रतिबंधित

टेकमेनिया'एक्स' पर क्या चल रहा है वायरल?, जानने के लिए यहां क्लिक करें, क्या है माजरा, यहां समझिये

टेकमेनियाभारतवंशी पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के चीफ, आईआईटी मद्रास से हैं ग्रेजुएट, जानिए उनके बारे में