Miss Universe 2022: अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल बनीं मिस यूनीवर्स 2022, टॉप 5 में नहीं पहुंचीं भारत की दिविता राय
By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: January 15, 2023 18:01 IST2023-01-15T17:59:28+5:302023-01-15T18:01:56+5:30

71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe) का खिताब अमेरिका की आर बॉन ग्रेब्रिएल (R bonney Gabriel) ने जीत लिया हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

भारतीय पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स विनर आर बॉन ग्रेब्रिएल के सिर पर यह ताज पहनाया। (फोटो: इंस्टाग्राम)

मिस यूनिवर्स 2023 बनने वाली अमेरिका की आर बॉन ग्रेब्रिएल टेक्सास की रहने वाली हैं। ये पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

इस आयोजन में कुल 85 कंटेंस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था जिसमें सभी को मात देते हुए आर बॉन ग्रेब्रिएल ने यह खिताब जीता हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय ने टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 5 में बाहर हो गईं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

मिस यूनिवर्स 2023 में अगर टॉप तीन की बात करेंगे तो इस लिस्ट में यूएस की आर की बॉनी ग्रेब्रिएल, वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन और डोमानिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज ने यह जगह बनाई है। (फोटो: इंस्टाग्राम)

















