आंखो पर भरोसा कर लें क्योंकि ये फोटोशॉप नहीं दुनिया की अनोखी जोड़ी की रियल तस्वीरें हैं...
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 28, 2018 16:48 IST2018-01-28T16:16:40+5:302018-01-28T16:48:55+5:30

34 साल के सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति है। उनकी हाइट करीब 8 फीट 3 इंच है।

वहीं इन तस्वीरों में उनके साथ भारत की ज्योति अमगे हैं। ज्योति दुनिया में सबसे छोटे कद वाली महिला है। उनकी लंबाई महज 63 सेंटीमीटर

सुल्तान और ज्योति की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तस्वीरें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनों इन दिनों दुनिया के सात अजूबों में शुमार इजिप्ट के पिरामिड की सैर कर रहे हैं।

इजिप्ट सरकार ने टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए दुनिया की इस अनोखी जोड़ी को खात तौर पर आमंत्रित किया है।

















