1 / 8इश्कबाज से फेमस हुई एक्ट्रेस नवीना बोले इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर कर चुकी हैं, अब हाल ही में नवीना ने रेड कलर की ड्रेस एक बार फिर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है।2 / 8इससे पहले नवीना ने अपने पति करणजीत के साथ इस तरह की तस्वीर को शेयर किया था।3 / 8नवीना ने साल 2017 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करणजीत से शादी की थी।4 / 8नवीना इश्कबाज से पहले कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।5 / 8नवीना ने टीवी सीरियल इश्कबाज में नेगिटिव किरदार निभाया था।6 / 8नवीना टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'मिले जब हम तुम', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'जीनी और जूजू' 'सावधान इंडिया' जैसे कई शोज में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।7 / 8इन दिनों नवीना टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर अपनी प्रेग्नेंट लाइक को एन्जॉय कर रही हैं।8 / 8पिंक कलर की इस ड्रेस में नवीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।