Bigg Boss: इन कंटेस्टेंट ने तय किया फाइनल तक का सफर, हाथ नहीं लगी ट्रॉफी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 15, 2018 15:08 IST2018-01-15T13:50:17+5:302018-01-15T15:08:58+5:30

Next

इस सीजन में पहली रनरअप करोल थीं।

2008 के सीजन 2 के रनरअप राजा चौधरी थे।

बिग बॉस सीजन तीसरे के पहले रनरअप का स्थान परवेश राना ने पाया था।

बिग बॉस सीजन चार के पहले रनरअप ग्रेट खली थे।

बिग बॉस सीजन पांच की पहली रनरअप महक चहल थीं।

बिग बॉस सीजन सिक्स के पहले रनरअप का स्थान इमाम सिद्की थे।

बिग बॉस सीजन सात की पहली रनरअप के स्थान तनीषा मुखर्जी थीं।

बिग बॉस सीजन आठ की रनरअप करिश्मा तंना थीं।

बिग बॉस सीजन नौ के रनरअप रिषभ सिंहा थे।

बिग बॉस सीजन दस की रनरअप वीजे बानी थीं।

बिग बॉस सीजन ग्यारह की रनरअप कोई और नहीं बल्कि चर्चित चेहरा हिना खान थीं।