1 / 7सुशांत सिंह राजपूत के निधन से कोई भी उबर नहीं पा रहा है, अंकिता लोखंडे को अब फैंस बार बार याद कर रहे हैं2 / 7अंकिता और सुशांत ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था, 3 / 7एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने खुद ही सुशांत संग अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था कि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती4 / 7मणिकर्णिका के समय अंकिता ने मीडिया को कई इस दौरान स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके और सुशांत सिंह राजपूत के बीच टॉकिंग टर्म्स नहीं हैं।5 / 7खास बात ये थी कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद भी कभी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं किया था6 / 7इस इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था कि वो अब ब्रेकअप से उबर चुकी हैं और अब उन्हें लगता है कि ये इतना भी मुश्किल नहीं था।7 / 7 वहीं, सुशांत संग रियूनिट के बारे में अंकिता ने कहा था ये मुमकिन नहीं है, कुछ लोग ब्रेकअप के बाद भी दोस्त रहते हैं लेकिन उनके लिए मुमकिन नहीं है