Pics: शानदार लुक्स और खास फीचर्स के साथ भारत में iPad (2018) की बिक्री शुरू
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 21, 2018 18:09 IST2018-04-21T18:09:54+5:302018-04-21T18:09:54+5:30

टेक की अमेरिकी दिग्गज कंपनी Apple ने भारत में अपने iPad (2018) की बिक्री शुरू कर दी है।

एप्पल ने पिछले दिनों हुए एक एजुकेशन इवेंट के दौरान अपने इस आईपैड को लॉन्च किया था।

iPad (2018) को यूजर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।

मार्च 2018 में लॉन्च किए गए एप्पल आईपैड की कीमत 28,000 रुपये रखी गई है।

इसमें एप्पल पेंसिल का सपोर्ट दिया गया है जो कि बाजार में 7,600 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर को फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत (200 रुपये) का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

अगर स्पेशिफिकेशन्स पर गौर करें तो यह लगभग आईफोन 2017 के जैसा होगा।

हालांकि इसमें 9.7 इंट का रेटिना 2048x1536 पिक्सल वाला आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें एप्पल पेंसिल स्टाइलस का सपोर्ट दिया है

एप्पल के आईपैड 2018 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें f/2.4 का अपर्चर दिया गया है।

इतना ही नहीं इसमें 1.2 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी कैमरा भी दिया गया है, जिसमें f/2.2 का अपर्चर है।

















