Infinix Smart 2 फुलव्यू डिस्प्ले व 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे से है लैस
By संदीप दाहिमा | Updated: August 2, 2018 19:01 IST2018-08-02T19:01:25+5:302018-08-02T19:01:25+5:30

कंपनी ने Infinix Smart 2 की मार्केटिंग 'इंडिया का नया सुपरस्टार' के तौर पर की है।

Infinix Smart 2 के 2 जीबी रैम की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम की कीमत 6,999 रुपये है।

फोन की स्क्रीन 5.45 इंच एचडी की है

Infinix Smart 2 में ड्यूल एलईडी फ्लैश और अपर्चर/एफ 2.0 के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा है।

फोन का रियर कैमरा अपर्चर/एफ 2.0, पीडीएएफ, ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का है।

इन्फिनिक्स स्मार्ट 2 ड्यूल 4जी सपोर्ट फोन है जिसमे एक साथ दोनों सिम कार्ड पर 4जी का मजा लिया सकता है।

फोन 8.1 ऐंड्रॉयड पर चलता है।

फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है।



















