Surya Gochar 2023: सूर्य ग्रह कर चुका है कुंभ राशि में प्रवेश, इस परिवर्तन से इन 4 राशि वालों की कदम चूमेगी सफलता
By रुस्तम राणा | Updated: February 14, 2023 16:07 IST2023-02-14T16:07:56+5:302023-02-14T16:07:56+5:30

Surya Gochar 2023: सूर्य ग्रह 13 फरवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्य देव अब एक माह तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को उच्च पद, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, राजसी जीवन का प्रतीक माना जाता है।

सूर्य के कुंभ राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा। किंतु हम यहां चार राशियों के बारे में बता रहे हैं जिन पर इस गोचर का प्रभाव बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

वृषभ- कार्यक्षेत्र में आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। सीनियर्स आपके कार्य की तारीफ करेंगे। समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। इस अवधि में आपको ऋण से मुक्ति मिलेगी।

कन्या- इस अवधि में आपकी तरक्की के भाग्य खुलेंगे। आर्थिक क्षेत्र में लाभ के योग बनेंगे। किंतु उसके लिए आपको प्रयत्न भी करने होंगे। आपकी प्रॉपर्टी में इजाफा हो सकता है।

धनु- इस अविधि में आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। विभिन्न स्रोतों से धन प्राप्त होगा, जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी-पेशा से जुड़े जातकों की तरक्की होगी।

कुंभ- आपके करियर में जबरदस्त सफलता देखने को मिल सकती है। इस अवधि में परिवार से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। बिजनेस में अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। लोकमत हिन्दी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

















