शनिवार:साढ़ेसाती से हैं परेशान तो अभी शुरू करें ये 5 आसान उपाय, शनिदेव के प्रकोप से मिलेगा छुटकारा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 20, 2020 09:22 IST2020-06-20T09:22:01+5:302020-06-20T09:22:01+5:30

शनि के इस राशि परिवर्तन के बाद अगर आपकी राशि पर भी साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव पड़ने जा रहा है, तो इन आसान तरीकों से आप शनि देव को खुश कर सकते हैं।

अगर आप साढ़ेसाती से परेशान हैं तो 1-14 मुखी रुद्राक्ष माला आपको धारण करनी चाहिए। इससे शनिदेव के प्रकोप से राहत मिलेगी। साथ ही इस अवधि में रोज शनिदेव के चरणों का भी दर्शन कीजिए।

अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो अभी ही नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दें। साथ ही गुरुवार के दिन गाय को आटे के पेड़े पर हल्दी लगाकर खिलाएं। गुड़ और चने की दाल भी खिलाएं। इससे शनि देव के प्रकोप से राहत मिलेगी।

नौकरी में परेशानी आ रही है तो भी प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें। पाठ की शुरुआत शनिवार से ही करें और शुक्रवार को उसका समापन करें

विवाह में परेशानी आ रही है तो गणपति, लक्ष्मी, भैरव और हनुमान जी की अराधना करें। ऐसा करने से शनि दोष खत्म होता है और शादी के योग बनते लगते हैं।

शनि ग्रह को शांत करने के लिए शनिवार को सरसों के तेल का दान करें। साथ ही हनुमान स्रोत, हनुमान मंत्र, हनुमानाष्टक का पाठ भी करें।

इन कुछ उपायों से आपके ऊपर शनि देव अपनी कृपा बरसाएंगे

















