Sovereign Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानें योजना की खास बातें

By स्वाति सिंह | Updated: May 24, 2020 13:51 IST2020-05-24T13:51:51+5:302020-05-24T13:51:51+5:30

Next

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी सीरिज सब्सक्रिप्शन खुल चुकी है। इस बार आरबीआई ने सोने की इश्यू प्राइस 4590 रुपये प्रति ग्राम तय की है।

आप 8 जून से तीसरी सीरिज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। जबकि न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है।

इसमें निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। वहीं, इसके तहत निवेश पर 2.5 % सालाना ब्याज मिलेगा।

बैंक इस बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं। इन बॉन्डस की बिक्री राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखाओं, शिड्यूल्ड प्राइवेट बैंक, अधिकृत पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) और अधिकारिक स्टॉक एक्सचेंज और एजेंटों के जरिए की जा रही है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए केवाईसी मानकों को पूरा करना अनिवार्य है। साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म पर पैन कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी।

इसमें खास बात ये है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई और भुगतान करने पर बॉन्ड की कीमत में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी।