Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: पीएम मोदी से मिले छात्र, अभिभावक और टीचर, परीक्षा से पहले खास टिप्स, जानिए

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 10, 2025 13:11 IST2025-02-10T13:06:44+5:302025-02-10T13:11:42+5:30

Next

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: से में इस तनाव को मन में न लें और तय करें कि आपको आज कितना पढ़ना है... ये अगर आप कर लेते हैं, तो आप इस तनाव से खुद को निकाल सकते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: हमारे समाज में दुर्भाग्य से ये घुस गया कि अगर हम स्कूल में इतने नंबर नहीं लाए, दसवीं-बारहवीं में इतने नंबर नहीं आए तो जिंदगी तबाह हो जाएगी। इसलिए पूरे घर में तनाव हो जाता है, ऐसे में आपको खुद को तैयार करना है।

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: आप, सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा। इसके लिए आपको खुद को बदलना होगा।

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: Leadership थोपी नहीं जाती, आपके आस-पास के लोग आपको स्वीकारते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: Leader बनने के लिए Teamwork सीखना बहुत जरूरी है, धैर्य बहुत आवश्यक है।

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: हम रोबोट की तरह जी नहीं सकते, हम इंसान हैं। आखिरकार हम पढ़ाई क्यों करते हैं... आगे जाने के लिए।

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: हम, हर स्तर पर अपने सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई करते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: बच्चों को आप (शिक्षक, अभिभावक) दीवारों में बंद करके एक प्रकार से किताबों का जेलखाना बना दें, तो बच्चे ग्रो नहीं कर सकते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: बच्चों को खुला आसमान चाहिए, उनको अपनी पसंद की चीजें चाहिए। अगर वो अपनी पसंद की चीजें अच्छे से करता है, तो पढ़ाई भी अच्छे से करेगा।

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: सबसे अमूल्य टिप है- Live in the Moment. अगर वो पल चला गया तो Past हो जाएगा, लेकिन अगर उस पल को हमने जी लिया, तो वो जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।