1 जनवरी 2020 से महंगा हो जाएगा कार, बाइक से लेकर ट्रेन तक का सफर, अभी से कर लें तैयारी
By संदीप दाहिमा | Updated: December 31, 2019 15:17 IST2019-12-31T15:17:01+5:302019-12-31T15:17:01+5:30

नए साल 2020 में आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़ने वाली है, रोज के काम में आने वाली कुछ चीजें महंगी होने वाली हैं इसमें बाइक, कार और जीवन बीमा भी शामिल है।

इस लिस्ट से पहले नंबर पर है कार और बाइक, क्यों की नए साल में ज्यादातर ऑटो कंपनियों ने अपने रेट बढ़ा दिए है।

साल 2020 में 5 स्टार AC और फ्रिज भी महंगे होने वाले है, क्यों की जल्द ही नया एनर्जी लेवलिंग नॉर्म्स लागू होने वाला है जिसके लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में कुछ बदलाव करेंगी।

नए साल में बीमा पॉलिसी के नए नियम लागू होने के बाद बीमा पॉलिसी प्रीमियम भी महंगा होने जा रहा है।

हाल ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव की ओर से संकेत दिए गए हैं कि जल्द ही रेल किराये में इजाफा किया जा सकता है।

नए साल में पेट्रोल और डीजल पर 'प्रीमियम' लगने से इसमें इजाफा हो सकता है, अभी सरकार का इसपर विचार चल रहा है।

नए साल में बिस्किट और नमकीन भी महंगा हो सकता है, कुछ कंपनी इसका संकेत दे चुकी हैं।

















