Lokmat Most Stylish 2019: गाजरी कलर की साड़ी की बेहद खूबसूरत दिखीं दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें
By स्वाति सिंह | Updated: December 18, 2019 22:38 IST2019-12-18T22:38:20+5:302019-12-18T22:38:20+5:30

लोकमत समूह का बहुचर्चित अवार्ड कार्यक्रम 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019' मुंबई में आयोजित हो रहा है।

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड शो में दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत अंदाज नाराज आईं

इन दौरान उन्होंने गजरी पिंक रंग की साड़ी पहनी थी


इस दौरान दीपिका के साथ 'छपाक' की डायरेक्टर मेघना गुलजार भी थी।


यहां दीपिका ने कहा -फैशन हमेशा आपका व्यक्तित्व जाहिर करता है। मैं ट्रेंड फॉलो नहीं करती। बल्कि मैं वो फॉलो करती हूं जो मुझे आत्म विश्वास देता है।'

उन्होंने यह भी कहा 'मुझे लगता है कि फिल्म और डिजिटल की लाइव ब्लर हुई है। जैसे कॉमर्शियल सिनेमा और आर्ट सिनेमा की लाइन ब्लर हुई है।'


















