Pics: इन 10 आसान टिप्स से बिजली का बिल हो जाएगा आधा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 30, 2018 16:20 IST2018-04-30T16:20:01+5:302018-04-30T16:20:01+5:30

अक्सर लोगों का बिजली का बिल ज्यादा आते ही, पसीने छूट जाते हैं।

बता दें घर में अपने फ्रिज को खली रखने की बजह उसे फल और सब्जियां रखें।

वॉशिंग मशीन में ज्यादा कपड़े डालकर ना धोएं, इससे मशीन पर लोड पड़ेगा और बिल ज्यादा आएगा।

रात में अपने घरों की लाइटों को बंद करके सोयें।

अपने घरों में में बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें, इससे आपका बिल कम आएगा।

कंप्यूटर, टीवी, प्लेयर वगैरह अगर रात को ओपन करके छोड़ देंगे तो बिजली का बिल बढ़ेगा।

गर्म पानी करते समय वॉटर हीटर को 48 डिग्री पर रखें।

घर में एसी की जगह कूलर का इस्तेमाल करें।

आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली की बचत कर सकतें हैं।

खिड़कियों से सूरज की गर्मी बहुत आती है, तो ऐसे में इन्हें बंद करके रखे, वर्ना आप कूलर, पंखे का इस्तेमाल करेंगे।

कपड़े मशीन के बजाए अगर बाहर हवा में सुखाएंगे तो आपका बिजली का बिल काफी बचेगा।

















