फोर्ड फीगो एस्पायर के परखचे उड़ गए, दो दिन पहले खरीदी गई थी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 16:17 IST2017-12-15T14:32:25+5:302017-12-15T16:17:46+5:30

Next

यह फोर्ड एस्पायर बीते मंगलवार को गाजियाबाद के रेहान के पिता ने थी।

बुधवार को रेहान अपने दोस्तों राघव और यावेश के साथ कार लेकर नोएडा के मॉल घूमने निकल गया।

जीआईपी और डीएलएफ मॉल में घूमने के बाद कार लेकर ग्रेटर नोएडा चला गया।

रात करीब एक बजे वापसी में एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराई। हादसे में राघव की मौत हो गई। तीनों 12वीं के छात्र थे।