Weather Update: दिल्ली में अगले 5 दिन तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2023 21:27 IST2023-09-14T21:22:49+5:302023-09-14T21:27:46+5:30

दिल्ली में अगले पांच दिन के दौरान बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है, मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी। (Photo ANI)

मौसम कार्यलाय के अनुसार बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। (Photo ANI)

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। (Photo ANI)

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर शाम साढ़े पांच बजे 64 प्रतिशत रहा।

















