दिल्ली में लॉकडाउनः शराब की दुकानों पर भारी भीड़, पेटियां खऱीदते दिखे लोग, देखें तस्वीरें
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 19, 2021 13:56 IST2021-04-19T13:40:38+5:302021-04-19T13:56:20+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू रहेगा। दिल्ली में जरूरी क्षेत्र से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी।

लॉकडाउन घोषणा होते ही शराब की दुकान पर भारी भीड़ लग गई। दिल्ली के खान और गोल मार्केट में शराब की दुकान के बाहर लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।

दिल्ली में शराब की दुकान पर खड़े लोगों के द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखा है। शराब के ठेकों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।

दिल्ली में कई जगह पर भारी भीड़ देखी गई। कश्मीरी गेट, बुराड़ी, करोलबाग, चांदनी चौक,दरियागंज, लक्ष्मीनगर, देशबंधु गुप्ता रोड, मयूर विहार, गाजीपुर और आनंद विहार में लोग उमड़ पड़े।

लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद कर ले जा रहे हैं, सिर्फ यहां ही नहीं, बल्कि दरियागंज और अन्य कई क्षेत्रों का भी यही हाल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, यहां दवाओं, बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन की गंभीर कमी है ऐसे में स्वास्थ्य प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने के लिए लॉकडाउन की बहुत आवश्यकता है।

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी, विवाह समारोहों में केवल 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी तथा इसके लिए विशेष पास जारी किए जाएंगे। (photo-ani)

















