CAA Protest: हिंसा और आगजनी में धधक उठी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, कई इलाकों में धारा 144 लागू, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: February 25, 2020 13:36 IST2020-02-25T13:36:49+5:302020-02-25T13:36:49+5:30

दिल्ली के खजूरी खास और भजनपुरा में हिंसा और आगजनी हुई जहां भीड़ ने पथराव किया और बंद दुकानों में तोड़फोड़ की ।

कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गाया है और धारा 144 लगा दी गई है।

एक दिन पहले ही, संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में एक हेड कॉन्स्टेबल सहित सात लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में अलग अलग जगहों पर हिंसा को देखते हुए नोएडा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली- नोएडा सीमा पर पुलिस सघन जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात से ही नोएडा तथा दिल्ली को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं।

वाहनों की जांच जारी है और पुलिस के आला अधिकारी रात से ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

डीसीपी ने बताया कि गुप्तचर एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।

















