Delhi Election Result 2020: बीजेपी ऑफिस के बाहर सन्नाटा ही सन्नाटा, तस्वीरें बयां कर रही चुनाव के नतीजें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2020 11:22 AM2020-02-11T11:22:28+5:302020-02-11T11:22:28+5:30

Next

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) 50 सीटों पर आगे चल रही है।। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

इस दौरान बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी भी नेता की आवाजाही नहीं है। सिर्फ गार्ड दिखाई दे रहे हैं।

समचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बीजेपी मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि रुझानों को देखते हुए आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है। 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी रुझानों को देखकर कह चुके हैं कि AAP-BJP के बीच सीटों का एक बड़ा अंतर है। हालांकि अभी भी समय है और उन्होंने आशा नहीं खोई है और परिणाम कुछ भी हो, राज्य प्रमुख होने के नाते उन्होंने खुद अपने ऊपर जिम्मेदारी ली है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को 3, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।