Budge 2019: किसान, मजदूर, युवा, महिला और शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार ने की ये घोषणाएं, देखें तस्वीरें
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 1, 2019 12:13 IST2019-02-01T12:13:44+5:302019-02-01T12:13:44+5:30

नरेन्द्र मोदी सरकार शुक्रवार को को अंतरिम बजट पेश करने जा रही है। पीयूष गोयल ने कहा 'तीन लाख करोड़ के पार गया रक्षा बजट, जरूरत पड़ी तो और बढ़ाएंगे रक्षा बजट। उन्होंने कहा 'देश के 10 करोड़ मज़दूरों को पेंशन दी जाएगी।

15000 सैलरी वाले मजदूरों के लिए पेंशन । 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये महीना ।100 रुपये माह के अंशदान पर बोनस

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो हेक्टेयर से कम ज़मीन वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगी।

दो साल में EPFO सदस्यता दो करोड़ बढ़ी -आंगनबाड़ी और आशा योजना के तहर। 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू किया गया । आपदा प्रभावित लोगों को ब्याज में पांच फीसदी की छूट

दो हेक्टेयर तक ज़मीन वाले किसानों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष की सहायता दी जाएगी। 12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ देने वाली PM किसान योजना दिसंबर, 2018 लागू होगी, सरकारी खजाने पर 75,000 करोड़ का बोझ आएगा

















