जस्टिन बीबर ने इस मॉडल संग की सगाई, तस्वीरें देख हो जाएंगें फिदा

By ललित कुमार | Updated: July 10, 2018 14:59 IST2018-07-10T14:59:08+5:302018-07-10T14:59:08+5:30

Next

कनाडा के पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपने सगाई की खबरों को लेकर सुर्खियों हैं।

खबरों की मानें तो जस्टिन बीबर ने अमरीकी मॉडल हेली बाल्डविन से सगाई कर ली हैं।

एंटरटेनमेंट वेबसाइट टीएमजेड के मुताबिक जस्टिन ने बहामाज के एक रिजॉर्ट में हेली को शादी के लिए प्रपोज किया।

शादी के प्रपोजल के लिए मॉडल हेली बाल्डविन ने जस्टिन को हाँ कर दी है।

बता दें हैली के पिता ने पहले इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी और फिर उन्होंने इससे डिलीट भी कर दिया।

हेली बाल्डविन की हॉट तस्वीरों को देखने के बाद आप भी उनके कायल हो जाएंगे।

हेली बाल्डविन कई मैगजीन जैसे अमरीकन वोग, मेरी क्लेयर और स्पेनिश पत्रिका हार्पर्स बाजार में नजर आ चुकी हैं।

हेली बाल्डविन अभिनेता और निर्माता स्टीफन बाल्डविन की बेटी हैं।

हेली बाल्डविन इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको यह तो पता चल ही गया होगा की असल जिंदगी में हेली बेहद हॉट और सेक्सी हैं।