Corona Update: भारत में प‍िछले 24 घंटे में कोरोना के 756 नए मामले आए सामने, 8 की मौत

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: May 21, 2023 16:56 IST2023-05-21T16:56:17+5:302023-05-21T16:56:17+5:30

Next

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,86,461 करोड़ हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,675 से घटकर 8,115 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,832 हो गई है। मृतकों में वे दो लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

देश में अभी 8,115 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,44,46,514 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।