Covid-19: भारत में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 302

By संदीप दाहिमा | Published: October 20, 2023 04:55 PM2023-10-20T16:55:52+5:302023-10-20T16:58:18+5:30

Next

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 302 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,32,038 है।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,49,99,765 हो गए हैं, मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,425 हो गई है।

देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।