शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 82.76 पर

By संदीप दाहिमा | Published: May 19, 2023 03:42 PM2023-05-19T15:42:50+5:302023-05-19T15:52:38+5:30

Next

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 82.76 प्रति डॉलर पर रहा। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान 14 पैसे टूटकर 82.76 पर रहा। इससे पहले बृहस्पतिार को रुपया डॉलर के मुकाबले 82.62 पर बंद हुआ था।

‘रिलायंस सिक्योरिटीज’ में वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि रुपया शुक्रवार सुबह शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रहा और चीन के कमजोर युआन के कारण भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.83 प्रतिशत बढ़कर 76.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

इसबीच ब्रेंट क्रूड वायदा 0.83 प्रतिशत गिरकर 76.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 970.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।