बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर लगाया लोगों को ठगने का आरोप, जीत का दावा किया

By एस पी सिन्हा | Published: April 29, 2024 03:17 PM2024-04-29T15:17:38+5:302024-04-29T15:19:56+5:30

तेजस्वी ने कहा कि जनता मालिक है जनता चुनती है और ना कि प्रधानमंत्री ने जो बोल दिया वह होगा। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। इनका एक ही मकसद है कि झूठ बोलना।

Leader of Opposition in Bihar Tejashwi Yadav accused PM Modi of cheating people | बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर लगाया लोगों को ठगने का आरोप, जीत का दावा किया

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर लगाया लोगों को ठगने का आरोपकहा कि बिहार में इस बार बहुत ही बढ़िया माहौल हैउन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है - तेजस्वी यादव

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी बहन एवं राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन दाखिल कराने सारण जाने से पहले दावा किया कि बिहार में चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार बहुत ही बढ़िया माहौल है। सारण तो हम लोग जीत ही रहे हैं, लेकिन बाकी के दो चरणों में जहां मतदान समाप्त हो चुका है, उसमें भी हम लोग जीत रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। खासकर उन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है। इसका जनता जरूर बदला लेगी। वहीं, एनडीए के दावों पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये उन लोगों का टंग स्लिप हुआ है। गलती से वो बोल दिए हैं। वो जान रहे हैं कि हर बार एक ही चीज बताने की जरूरत नहीं है। 

तेजस्वी ने कहा कि जनता मालिक है जनता चुनती है और ना कि प्रधानमंत्री ने जो बोल दिया वह होगा। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। इनका एक ही मकसद है कि झूठ बोलना। बार-बार झूठ बोलो हल्ला करके झूठ बोल ताकि लोगों को लगने लगे कि झूठ ही सच है, लेकिन अब ऐसा होने वाला नहीं है। बता दें कि रोहिणी आचार्य ने आज सारण से नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, राजद विधान पार्षद अब्दुल बारी और महागठबंधन के तमाम वरीय नेता मौजूद रहे।

Web Title: Leader of Opposition in Bihar Tejashwi Yadav accused PM Modi of cheating people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे