Saran Lok Sabha Election 2024: "लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलल", पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव

By एस पी सिन्हा | Published: April 29, 2024 05:08 PM2024-04-29T17:08:10+5:302024-04-29T17:09:18+5:30

Saran Lok Sabha Election 2024: रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे।

Saran Lok Sabha Election 2024 bihar polls rjd chief lalu yadav attack pm narendra modi lagal lagal jhulaniya mai dhakka balam kalaktta chalal | Saran Lok Sabha Election 2024: "लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलल", पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव

photo-lokmat

Highlights"लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलल"। समर्थकों ने जोरदार तालियां बजाई। लालू यादव ने कहा कि बेटी रोहिणी को वोट देकर जिताना है।

Saran Lok Sabha Election 2024: बिहार में सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज नामांकन दाखिल किया। रोहिणी के नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान उनके पिता लालू प्रसाद यादव, भाई तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव, बहन मीसा भारती भी मौजूद थी। नामांकन दाखिल करने जाते समय रोहिणी अपने पापा लालू यादव के साथ समाहरणालय पहुंची थी। बता दें कि रोहिणी के चुनाव प्रचार के लिए लालू यादव बीते कई दिनों से छपरा में ही कैंप रहे हैं। वही तेजस्वी यादव पार्टी प्रत्याशियों के लिए पूरे बिहार में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे।

उन्होंने पुराने अंदाज में कहा कि "लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलल"। इस पर उनके समर्थकों ने जोरदार तालियां बजाई। लालू यादव ने कहा कि बेटी रोहिणी को वोट देकर जिताना है। लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहती है।

लेकिन हम किसी भी किमत पर संविधान को बदलने नहीं देंगे। हम सब लोगों को एकत्रित और जागरूक होना है। उन्होंने कहा कि बेटी रोहिणी आचार्य लगातार आपके बीच काम कर रही है इसको भारी मतों से जिताना है। देश को बचाना है, संविधान को बचाना है। लालू यादव ने कहा कि हम लोकतंत्र और संविधान को मिटने नहीं देंगे।

पिछड़े वर्गों के हक को भाजपा छिनना चाहती है। उन्होंने कहा कि सारण जिला हमारा कर्म भूमि है, सारण के लिए बहुत काम किए हैं। इंजन का कारखाना ये सब काम हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव भी अपनी बहन रोहिणी आचार्य के लिए वोट मांगते नजर आए। तेजस्वी यादव ने कहा कि सारण की जनता से कहा कि इस बार चुकना नहीं है, लालटेन के बटन को दबा कर लालू यादव को जिताना है।

उन्होंने कहा कि, सारण की जनता के लिए जितना लालू यादव ने किया है उससे ज्यादा काम रोहिणी आचार्य करेंगी। बता दें कि सारण लोकसभा सीट के लिए छठ चरण में 20 मई को मतदान होना है, जिसके लिए 26 अप्रैल से ही नामांकन की शुरुआत हो गई है। इस सीट से रोहिणी आचार्य का सीधा मुकाबला भाजपा के कद्दावर नेता राजीव प्रताप रूडी से है। दोनों के बीच बीते कई दिनों से जुबानी जंग भी जारी है।

Web Title: Saran Lok Sabha Election 2024 bihar polls rjd chief lalu yadav attack pm narendra modi lagal lagal jhulaniya mai dhakka balam kalaktta chalal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे