LPG cylinder price ATF RATE Update: होटल- रेस्तरां में खाने वाले और विमान में चढ़ने वालों को राहत!, ईंधन की कीमत में छूट, जानें अपडेट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 1, 2024 11:27 IST2024-06-01T11:24:40+5:302024-06-01T11:27:32+5:30

Next

LPG cylinder price ATF RATE Update: विमान (जेट) ईंधन या एटीएफ के दाम में शनिवार को 6.5 प्रतिशत की कटौती की गई, वहीं होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर पर 69 रुपये की कमी की गयी।

LPG cylinder price ATF RATE Update: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों में गिरावट के मद्देनजर ऐसा किया गया है।

LPG cylinder price ATF RATE Update: तेल विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत 6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर (6.5 प्रतिशत) घटकर 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई।

LPG cylinder price ATF RATE Update: इससे पहले एक मई को इसकी कीमत में 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि की गई थी।

LPG cylinder price ATF RATE Update: मुंबई में एटीएफ दर 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई।

LPG cylinder price ATF RATE Update: स्थानीय करों के आधार पर हर राज्य में कीमतें अलग-अलग होती हैं। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 69 रुपये घटाकर 1,676 रुपये कर दी।

LPG cylinder price ATF RATE Update: वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक मई को 19 रुपये तथा एक अप्रैल को 30.5 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर ही रहेगी।