Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, ये है आज का 10 ग्राम सोने का लेटेस्ट रेट

By संदीप दाहिमा | Updated: December 23, 2024 19:07 IST2024-12-23T19:01:01+5:302024-12-23T19:07:35+5:30

Next

Gold Price Today: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 129 रुपये की तेजी के साथ 76,549 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 129 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,549 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इसमें 12,830 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,632.13 डॉलर प्रति औंस हो गया।

शादियों के सीजन में सोने में काफी उछाल देखा गया, फिलहाल सोना 76 हजार के आस-पास है।

अगर आप सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छा समय साबित हो सकता है, निवेश से पहले मार्किट को अच्छे से समझ कर ही पैसा लगाएं।