कोरोना वायरस से घर में रह कर यूं लड़ रही हैं यामी गौतम, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 26, 2020 10:16 IST2020-03-26T10:16:40+5:302020-03-26T10:16:40+5:30

कोराना वायरस के कारण लॉकडाउन में यामी गौतम पिज्जा का मजा लेते नजर आई हैं

घऱ में बैठकर यामी जमकर किताबें भी पढ़ रही हैं

यामी का ये अनोखा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है

यामी ने टेलीविजन में 'चांद के पार चलो' के साथ अपना डेब्यू किया।

उनका फिल्मी करियर कन्नड़ फिल्म 'उल्लासा उत्साहा' से शुरू हुआ था।

बॉलीवुड में उनकी शुरूआत चर्चित फिल्म 'विकी डोनर' से हुई था जिसमें उनके हीरो आयुष्मान खुराना थे।

















