Web Series in June 2023: असुर 2 से लेकर ब्लडी डैडी तक, देखें क्राइम, थ्रिलर और एक्शन से भरपूर ये वेब सीरीज
By संदीप दाहिमा | Updated: June 1, 2023 19:59 IST2023-06-01T19:48:45+5:302023-06-01T19:59:39+5:30

1 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई सीरीज असुर 2 वेब सीरीज में लीड रोल में हैं बरुन सोबती, अरशद वारसी, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा।

शाहिद कपूर फिल्म 'ब्लडी डैडी' 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है।

'द नाइट मैनेजर' वेब सीरीज का दूसरा पार्ट 30 जून को डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर रिलीज होगा, इसमें अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं।

एक्ट्रेस तब्बू की फिल्म Khufiya 7 जून से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज 'स्कूप' 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

















