Tiger 3 Message: फिल्म टाइगर 3 का टीजर, जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं
By संदीप दाहिमा | Updated: September 27, 2023 15:38 IST2023-09-27T15:38:46+5:302023-09-27T15:38:46+5:30

Tiger 3 Teaser: सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का दमदार टीजर हो गया है।

टीजर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म 'टाइगर 3' जबरदस्त एक्शन से भरपूर होने वाली है।

फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं।

दर्शकों को सलमान और इमरान हाशमी के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलने वाली है।

टीजर में टाइगर को गद्दार घोषित कर दिया जाता है और वो इस दाग को मिटाने में लग जाते हैं।

टीजर में सलमान का डायलॉग है, 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'।

















