'तानाजी' फिल्म की स्क्रीनिंग में अजय देवगन की बेटी Nysa का लुक हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Updated: January 10, 2020 13:35 IST2020-01-10T13:35:42+5:302020-01-10T13:35:42+5:30

Next

हाल ही में फिल्म 'तानाजी' द अनसंग वॉरियर की स्क्रीनिंग में अजय देवगन के सभी करीबी लोगों ने शिरकत की।

फिल्म की स्क्रीनिंग में अजय की बेटी न्यासा बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।

हर कोई न्यासा के गॉर्जियस स्टाइलिश अंदाज का फैन हो गया।

न्यासा ने स्क्रीनिंग के दौरान व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी।

स्क्रीनिंग में अजय देवगन की पत्नी काजोल भी बेटे युग के साथ नजर आईं।

फिल्म की बात करें तो अजय देवन ने फिल्म में मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया है।

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवन की फिल्म की टक्कर 'छपाक' से होगी।

फिल्म में काजोल अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी।