सुशांत सिंह के निधन से टूटी एक्टर की बहन, इमोशनल पोस्ट में लिखा-मेरा बाबू...काश...मैं तेरे सारे दर्द ले पाती-PHOTOS
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 18, 2020 10:11 IST2020-06-18T10:11:40+5:302020-06-18T10:11:40+5:30

सुशांत के जाने से एक्टर की बहन बहुत दुखी हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है

उन्होंने लिखा, मेरा बेबी, मेरा बाबू, मेरा बच्चा अब हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है, मैं जानती हूं कि तुम काफी दर्द में थे और मैं जानती हूं कि तुम एक फाइटर थे और इससे बहादुरी से लड़ रहे थे

मुझे माफ करना मेरा सोना... जिन भी तकलीफों से तुम गुजरे, उसके लिए माफी चाहती हूं... काश कि मैं तेरे सारे दर्द ले लेती और अपनी सारी खुशियां तुझे देती

तुम्हारी चमकती आंखों ने दुनिया को सपना देखना सिखाया, तुम्हारी मासूम मुस्कान ने तुम्हारे साफ दिल होने को दिखाया,तुम्हें हमेशा प्यार किए जाएगा मेरा बेबी और बहुत-बहुत ज्यादा प्यार किया जाएगा... तुम जहां भी हो मेरा बेबी खुश रहो

सुशांत की बहन विदेश में हैं, और आए दिन अपने भाई के साथ की फोटो शेयर करती रहती थीं

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड कर ली थी

















