'पागलपंती' के प्रमोशन में स्टार्स दिखा रहे हैं मैडनेस, उर्वशी दिखीं सबसे हटकर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 15, 2019 09:15 IST2019-11-15T09:15:11+5:302019-11-15T09:15:11+5:30

मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती रिलीज होने वाली है,फिल्म की स्टारकास्ट अभी प्रमोशन में बिजी है

कृति खरबंदा भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आने वाली हैं

प्रमोशन के दौरान इलियाना डिक्रूज का ग्लैमरस अंदाज फैंस को देखने को मिला है

इस दौरान पुलकित, जॉन, अरशद और अनिल का मैडमेस वाला अवतार देखने को मिला है।

फिल्म के ट्रेलर का फैंस ने जमकर पसंद किया है

स्टार्स प्रमोशन के दौरान अपनी पागलपंती भी जमकर दिखा रहे हैं

पुलकित और कृति का अनोखा अंदाज इस दौरान देखने को मिला

बाटला हाउस के बाद जॉन पागलपंती में नजर आएंगे

















