अपनी ननद को इस खास अंदाज में शिल्पा शेट्टी ने किया बर्थडे विश, वायरल हो रही तस्वीरें
By अमित कुमार | Updated: June 7, 2020 10:39 IST2020-06-07T10:39:49+5:302020-06-07T10:39:49+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं।

लॉकडाउन के दौरान शिल्पा और राज की तस्वीरें और वीडियों अक्सर फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं।

अपनी ननद और राज कुंद्रा की बहन रीना के जन्मदिन के मौके पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर खास अंदाज में बर्थडे विश किया।

शिल्पा शेट्टी ने रीना की फोटोज के साथ एक वीडियो बनाया और इसे पोस्ट कर उन्हें विश किया।

शिल्पा ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, रीना कुंद्रा! तुम्हारे लिए खुशियों, प्यार, अच्छी सेहत और कामयाबी की कामना करती हूं। थैंक यू रीन्स, हमेशा पहले मेरी दोस्त और फिर ननद बनने के लिए... लव यू। तुम्हें बर्थडे की बड़ी सी झप्पी (गले लगना)।'

शिल्पा की तरह उनके पति और रीना के भाई राज कुंद्रा ने भी बर्थडे विश किया।

फैंस भी लगातार शिल्पा के इस प्यारी सी तस्वीर पर रीना कुंद्रा को बर्थडे विश कर रहे हैं।

















