Dunki Drop 2: शाहरुख खान की 'डंकी' का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज, अरजीत सिंह की आवाज का चला जादू
By संदीप दाहिमा | Updated: November 22, 2023 15:44 IST2023-11-22T15:44:40+5:302023-11-22T15:44:40+5:30

शाहरुख खान और तापसी पन्नू फिल्म 'डंकी' का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज हो गया है।

गाने में शाहरुख खान पीले कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं और तापसी सूट सलवार में नजर आ रही हैं।

गाना 'लुट पुट गया' अरिजीत सिंह की आवाज में हैं और म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम हैं।

पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की 'डंकी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

गाने में शाहरुख खान डांस करते नजर आ रहे हैं और उनका हाथ पकड़े तापसी पन्नू नजर आ रही हैं।

शाहरुख खान की फिल्म डंकी जल्दी ही रिलीज हो सकती है, अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है।

















