शबाना आजमी का हुआ ट्रक से एक्सीडेंट, अस्पताल में हुईं भर्ती, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: January 18, 2020 18:00 IST2020-01-18T18:00:02+5:302020-01-18T18:00:02+5:30

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री शबाना आजमी घायल हो गई हैं।

दुर्घटना के वक्त कार में शबाना के पति जावेद अख्तर भी मौजूद थे। हालांकि जावेद अख्तर सुरक्षित हैं लेकिन ड्राइवर को भी गंभीर चोट लगी है।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारास्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से कभी 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई।

शबाना आजमी जिस कार से यात्रा कर रही थीं वह ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि शबाना को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है।

फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर घटी।

















