Mardaani-2 Screening: 300 पुलिस ऑफिसर्स के लिए रखी गई रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 की स्क्रीनिंग, देखें खास फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 12, 2019 13:02 IST2019-12-12T13:02:55+5:302019-12-12T13:02:55+5:30

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी-2 जल्द ही रिलीज होने वाली है।

फिल्म के जरिए वो देशभर में हो रहे महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सबका ध्यान ले जाना चाहती हैं

मर्दानी-2 में रानी मुखर्जी एक निडर एसपी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका दोहरा रही हैं

फिल्म मर्दानी-2 की पहली स्क्रीनिंग पुलिस ऑफिसर्स के लिए रखी

मर्दानी-2 की रिलीज से पहले बुधवार को रानी करीब 300 पुलिस ऑफिसर्स के साथ अपनी फिल्म देखी

यहां रानी ने महिलाओं पर हो रहे जघन्य और हिंसक अपराधों पर बात की

अब रानी मुखर्जी हाल ही में प्रमोशन के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं

रानी अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए देशभर में पुलिस ऑफिसर से मिल रही हैं।

















