मुंबई बीच क्लीनिंग: नेहा धूपिया, नोरा फतेही, ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान समेत इन स्टार्स ने की बीच की सफाई
By ललित कुमार | Updated: September 1, 2019 10:51 IST2019-09-01T10:51:29+5:302019-09-01T10:51:29+5:30

31 अगस्त को बॉलीवुड में से नेहा धूपिया, नोरा फतेही, ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान समेत कई स्टार्स ने मुंबई के बीच की सफाई की।

नोरा फतेही ब्लैक आउटफिट में बीच की सफाई करती नजर आईं।

नोरा हाल ही में फिल्म 'बाटला हाउस' के साकी साकी गाने में नजर आई थी।

नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के बीच की सफाई करने पहुंची।

राधिका मदान ने भी बीच पर जमकर किया कचरा साफ़।

राधिका जल्द ही इरफान खान की अगली फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगी।

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी बीच पर सफाई करने पहुंची

ब्लैक टॉप के साथ ब्लू जीन्स में दिखा अलग अंदाज

अभिषेक कपूर भी सफाई करते आए नजर

नोरा फतेही ने दिए जमकर पोज

















