एक बच्चे की मां हैं मंदिरा बेदी और फिटनेस में देती हैं सभी को मात, देखें B'day पर कुछ खास Photos
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 15, 2020 10:52 IST2020-04-15T10:52:20+5:302020-04-15T10:52:20+5:30

अपनी फिटनेस और बोल्ड लुक से सुर्खियां बटोरने वाली बर्थडे गर्ल मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं

मंदिरा आमतौर पर मीडिया और खबरों से दूर रहती हैं। लेकिन, अपने लुक और स्टाइल की वजह से मंदिरा बेदी अक्सर चर्चा में रहती हैं

अभिनय एक्टिंग के अलावा मंदिरा फैशन डिजाइनर, मॉडल और टीवी प्रजेंटर भी हैं

टीवी सीरियल ‘शांति’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं मंदिरा बेदी अपनी उम्र से कहीं ज्यादा छोटी लगती हैं। बता दें कि मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) एक बच्चे की मां भी हैं

मंदिरा अक्सर सोशल माीडिया (Social Media) पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं

उनकी खूबसूरती को देख करोड़ों महिलाएं उन्हें फॉलो करती हैं

अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मंदिरा का 22 किलो वेट बढ़ गया था। मां बनने के बाद उन्होंने न केवल अपना वजन कम किया बल्कि वापस उसी शेप में आ गईं जैसी वो थीं

उन्हें शाहरुख खान और काजोल संग ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में किए गए उनके एक छोटे से रोल के लिए याद करते हैं

यह भी दिलचस्प है कि वो क्रिकेट कमेंटरी में जाने वाली पहली इंडियन वूमेन (Indian Woman) भी हैं

















