Lakme Fashion Week 2020: एथनिक अटायर में छा गईं शोस्टॉपर सानिया मिर्ज़ा, देखें ग्लैमरस फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 15, 2020 14:01 IST2020-02-15T14:01:49+5:302020-02-15T14:01:49+5:30

इन दिनों लक्मे फैशन वीक चल रहा है

बॉलीवुड सेलेब्स का रैंप पर जलवा देखने को मिल रहा है

सनी लियोन का ग्लैमरस अवतार हाल ही में यहां देखने को मिला

शन वीक समर रिसॉर्ट 2020 के दूसरे दिन रैम्प पर सानिया मिर्ज़ा छाई रहीं।

बतौर शोस्टॉपर उतरीं सानिया मिर्ज़ा एथनिक लुक में नज़र आईं। उन्होंने ग्रे रंग का फ्लोरल प्रिंट वाला लंबा कुर्ता पहना था जिसे उन्होंने बो-बेल्ट और ब्लैक स्कर्ट के साथ स्टाइल किया था।

मेकअप की बात करें तो, सानिया का लुक बेहद सिम्पल रखा गया था। जिसमें ब्रोन्ज़र का इस्तेमाल काफी किया गया था

, जबकि लिप्स को न्यूड रखा गया था। उनके बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ स्टाइल किया था।

















