शाहरुख खान की इस ऑन स्क्रीन बेटी को पहचाना है बेहद मुश्किल, फिल्म 'कल हो ना हो' किया था काम
By स्वाति सिंह | Updated: December 15, 2020 15:25 IST2020-12-15T15:25:56+5:302020-12-15T15:25:56+5:30

लगभग 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कल हो ना हो में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स की मौजूदगी में एक और कलाकार लोगों को खूब पसंद आई थी।

ये थी चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला। 17 साल बाद आज झनक शुक्ला काफी बदल गई हैं।

उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखें तो झनक बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं।

बता दें झनक शुक्ला, टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं।

सुप्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर झनक की ओर से पोस्ट शेयर किया है।

इसमें झनक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से लेकर अभी वे क्या कर रही हैं, इन सब बातों को मेंशन किया है।

उन्होंने लिखा- "टीवी से मेरा नाता काफी पुराना रहा है। मेरे मम्मी- पापा इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहे हैं, इसलिए टीवी की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था।

जब मैं छोटी थी, तो अक्सर अपनी मम्मी के साथ शूट पर जाती थी। वहीं से मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी''।



















