GHKKPM: सई को मां कहकर गले लगाएगा वीनू, गुस्से में पाखी करेगी ये हरकत
By संदीप दाहिमा | Published: March 3, 2023 01:05 PM2023-03-03T13:05:06+5:302023-03-03T13:20:47+5:30
GHKPM 3 March: हाल ही में शो में दिखाया गया है की सई वीनू के लिए टिफिन बना कर देती है और पाखी उसे फेक देती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
जब पाखी ये बात सई को ये बात बताती है वो बहुत दुखी और गुस्सा हो जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
इसके बाद सवि और वीनू स्कूल में होली पर प्रतियोगिता होती है जिसमें बच्चे आंखो पर पट्टी बांधकर अपनी मां को गले लगाते नजर आएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)
प्रतियोगिता में वीनू पाखी की जगह सई को गले लगाकर मम्मा कहकर गले लगा लेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)
प्रीकैप में आप देखेंगे की पाखी गुस्से में सई के पास पहुंचती है और पैर से सई की रंगोली को खराब कर देती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)