Watch: अस्पताल में इलाज कराने आए शख्स ने की आत्महत्या, इमारत की 15वीं मंजिल से लगाई छलांग; वीडियो देख सहम जाएंगे आप

By अंजली चौहान | Published: May 7, 2024 10:49 AM2024-05-07T10:49:31+5:302024-05-07T10:53:33+5:30

Suicide Viral Video: ऐसा लग रहा है कि वीडियो सामने वाली बिल्डिंग से शूट किया गया है। 33 साल के शख्स के छत से कूदते ही एक महिला की चीख सुनाई दे रही है. जब वीडियो शूट किया गया तो वह आदमी पहले से ही छत के किनारे पर खड़ा था।

mumbai Agripada Nair Hospital Staff committed suicide jumped from the 15th floor Of Building Watch video | Watch: अस्पताल में इलाज कराने आए शख्स ने की आत्महत्या, इमारत की 15वीं मंजिल से लगाई छलांग; वीडियो देख सहम जाएंगे आप

Watch: अस्पताल में इलाज कराने आए शख्स ने की आत्महत्या, इमारत की 15वीं मंजिल से लगाई छलांग; वीडियो देख सहम जाएंगे आप

Suicide Viral Video: मुंबई से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख हर किसी का कलेजा मुंह को आ रहा है। वायरल वीडियो अग्रीपाड़ा इलाके के नायर अस्पताल का है जिसकी 15वीं मंजिल पर एक शख्स खड़ा है और अचानक वह छलांग लगा देता है। यह भयावह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख सबके रोंगटे खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि शख्स ने 15वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली है। नायर अस्पताल में पंजीकरण सहायक (आरए) के रूप में काम करने वाले एक 33 वर्षीय कर्मचारी जिसकी पहचान रोहित किशोर गुरभानी के रूप में हुई है। गुरभानी ने जैसे ही छत से छलांग लगाई वह जमीन पर गिर पड़ा और इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। गुरभानी 2015 से अस्पताल में काम कर रहा था और मूल रूप से वह मध्य प्रदेश का रहने वाले थे। उनका शहर में काम और इलाज दोनों की चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, यह घटना अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में, मुंबई सेंट्रल में वॉकहार्ट अस्पताल के सामने, पुखराज प्लाजा की छत पर शाम 4:30 बजे के आसपास हुई। जिस इमारत से युवक ने कूदकर जान दी, वहां नायर अस्पताल के कर्मचारियों के लिए स्टाफ क्वार्टर भी हैं, जहां गुरभानी कई सालों से रहते थे।

स्थानीय लोगों ने गुरभानी का शव देखा और पुलिस को सूचित किया। उन्हें शाम 5:40 बजे नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन ने पहुंचने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुरभानी सिजोफ्रेनिया का भी मरीज था और पिछले 8 वर्षों से मनोचिकित्सा वार्ड में उसका इलाज चल रहा था, उन्होंने कहा कि उसकी मानसिक बीमारी के कारण आत्महत्या के प्रयास का इतिहास था। मामले में अग्रीपाड़ा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। गुरभानी का छत से कूदने का एक वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स तो आत्महत्या का वीडियो देख डर गए। 

Web Title: mumbai Agripada Nair Hospital Staff committed suicide jumped from the 15th floor Of Building Watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे