तारा सिंह और सकीना का रोमांस देख व्यूज की हुई बारिश, 'गदर 2' फिल्म का गाना 'उड़ जा काले कावां' हुआ रिलीज
By संदीप दाहिमा | Updated: June 29, 2023 18:50 IST2023-06-29T18:47:08+5:302023-06-29T18:50:31+5:30

फिल्म गदर 2 का पहला गाना Udd Jaa Kaale Kaava रिलीज हो गया है।

सनी देओल और अमीषा पटेल का रोमांस देख फैंस ने व्यूज और लाइक्स की बारिश कर दी है।

रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर गाना ट्रेंडिंग में बना हुआ है।

फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Udd Jaa Kaale Kaava गाने को youtube पर अब तक 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

















