Jhalak Dikhla Jaa Reloaded: द बॉडी में एक बार फिर इमरान हशमी का 'झलक दिखला जा'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 28, 2019 11:10 IST2019-11-28T09:39:14+5:302019-11-28T11:10:33+5:30

इमरान हाशमी और ऋषि कपूर स्टारर फ़िल्म 'द बॉडी' का गाना 'झलक दिखला जा रीलोडेड' रिलीज़ किया गया है।

यह पुराने गाने 'झलक दिखला जा' का रीमिक्स सॉन्ग है।

'झलक दिखला जा' साल 2006 में आई फ़िल्म 'अक्सर' में सुनाई दिया था।

गाने को हिमेश रेशमिया ने गाया था और इसे भी उन्होंने ही आवाज़ दी है।

इस म्यूज़िक को बदलने का काम तनिष्क बाग्ची ने किया है

इमरान हाशमी की फ़िल्म 'द बॉडी' 13 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

इस फ़िल्म में इमरान हाशमी डार्क शेड किरदार निभा रहे हैं।

यह फ़िल्म भी एक स्पेनिश फ़िल्म की रीमेक है। 'द बॉडी' नाम की स्पेनिश फ़िल्म साल 2012 में आई थी।

















